महिलाओ और पिछड़े वर्गों के लिए सरकार के द्वारा लागु करी गयी विजयलक्ष्मी योजना |

इस योजना में महिलाओ और एससी एस्टी लोगो को सरकार दे रही है 10 लाख तक का लोन जिससे वह अपनी पढाई पूरी कर सके और समज में आत्मनिर्भर बन पाए |

Nov 9, 2024 - 13:52
Nov 10, 2024 - 20:55
 0  7
महिलाओ और पिछड़े वर्गों के लिए सरकार के द्वारा लागु  करी गयी विजयलक्ष्मी योजना |

हालि में सरकार ने विजयलक्ष्मी नाम की योजना को लागु करा जिसमे वह उन गरीब महिलाओ और एस्टी एससी वाले लोगो को शिक्षा का प्राप्त करवाने में अपना योगदान प्रदान करेगी | ताकि आगे बढ़ती हुई पीढ़िया इस गरीबी का हिस्सा न बनकर एक स्वस्थ और अच्छा रहन सहन प्राप्त कर सके | इस उदेस्ये को पूरा करने के लिए सर्कार उन गरीब महिलाओ और साथ ही नीच स्तर के लोगो को 10 लाख तक का लोन प्राप्त करवाने में साहयता करेगी जिसमे उन गरीब लोगो को अपनी तरफ से कुछ भी गिरवी नहीं रखना पड़ेगा और वह बिना किसी परेशानी के अपनी शिक्षा सफलतापूर्ण प्राप्त करके एक अच्छा  स्थर हासिल कर सकेंगे | 

प्रधानमंत्री द्वारा दिए लाभ | 

1. इस योजना में सरकार उन पिछड़े वर्गो की महिलाओ को पढ़ाई के लिए टूशन फीस और  पढ़ने के लिए किताबो में साहयता  करी जाएगी | जिससे वह बच्चे बिना किसी रुकावट के शिक्षा प्राप्त कर पाएंगे | 

2. विशेष रूप से इस योजन का लाभ महिलाओ को मिल रहा है ताकि उन्हें आगे बढ़ने  में मदद मिल सके और  साथ ही वो खुद को स्वतंत्र महसूस करा सके | 

3. राजस्थान में आज भी कहि महिलाओ को शिक्षा उस स्तर पर नहीं मिल पाती जिससे वह आत्मनिर्भर हो सके| यह गरीबी और भी छेत्रो में देखि गयी है की किस तरह उन महिलाओ को अपने उन चार दीवारों में रहकर बंध जाना पड़ता है और कुछ नया जानने और सिखने को नहीं मिल पाता | इन्ही कुछ समस्या का हल  निकाल कर सरकार ने इस योजना को लागू करने का फैसला लिया है | 

4. इस योजना का एक उदेस्य ये भी है की समाज मे शिक्षा को बढ़ावा मिल सके और साथ ही सबको पढ़ने की और प्रेरणा मिले और शिक्षा प्राप्त करके वह अपना और अपने परिवार का नाम उचा कर सके | 

सरकार के द्वारा उठाया गया ये कदम एक अलग बदलाव ला सकता है न सिर्फ शिक्षा में बल्कि इंसानो के देखने का नजरिया भी बदल सालता है | और साथ ही जब महिलाये भी अपनी शिक्षा को प्राप्त करेंगी तो जहा आज भी उन लड़कियों को छोटा समझा जाता है वहा उनको भी इज़्ज़त मिलेगी और वह मर्द के बराबर होक अपना घर चला पाएंगे | 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

hindustan trendy times.com Hindustan trendy times is the news website.This channel help the user to interact daily current updates on both.Please join to our whatsapp channel and never miss any future updates.