वायरल वीडियो की जांच में झूठा दावा आई डेड बांग्लादेश मुस्लिम को हिंदू कहा
वायरल वीडियो की जांच में गलत दावा: बांग्लादेश के शाहिदुल इस्लाम हिरेन पोराहटी यूनियन काउंसिल के अध्यक्ष और अवामी लीग नेता को सांप्रदायिक रंग में गलत तरीके से हिंदू बताया गया। इस वीडियो का इस्तेमाल सांप्रदायिक विवाद फैलाने के लिए किया गया है l
एक वायरल वीडियो जिसमें बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन के बीच एक बुजुर्ग युवक को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला और युवक को मृत व्यक्ति की तरह लिटा दिया गया.इस युवक ने धार्मिक नारे लगाए जिसमें इसे हिंदू को सांप्रदायिक रंग बताया गया l
एक सोशल मीडिया यूजर द्वारा पोस्ट किया गया वीडियो: इसमें वह बता रहे हैं कि कैसे कुछ आतंकियों ने एक बुजुर्ग शख्स को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। इस वीडियो में यूजर झूठा दावा करता है कि मुस्लिम नेता को सांप्रदायिक रंग के आधार पर हिंदू बताया गया है। जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
यह वीडियो 28 जुलाई को पोस्ट किया गया था। यह वीडियो शेख हसीना के इस्तीफे से पहले का है, यह वायरल वीडियो ब्राह्मणबरिया जिले के नबीनगर से लिया गया है। इस वीडियो में मुस्लिम के 4 सदस्य मृत पाए गए थे। वीडियो में यूजर ने बिना पुष्टि किए युवक को हिंदू बता दिया है। बांग्लादेश के ब्राह्मणबरिया जिले के नबीनगर इलाके में मिया बीबी और उनकी दो साल की बेटी मृत पाई गईं
Content related⇒
1.Fact Check: Video of dead Muslim family from Bangladesh shared with communal spin amid unrest
2.Bangladesh Unrest: Mob Lynching Videos Peddled With Communal Claim
3.Bangladesh Unrest: 2021 Bengaluru Gangrape Video Shared With Communal Claim
What's Your Reaction?