कर्नाटका की सरकार ने लाभारतीयो के लिए करी पुरस्कार की घोषणा।

कर्नाटका की सरकार ने गृह लक्ष्मी स्कीम को बढ़ावा देने के लिए एक ऐलान करा जिसमे जो भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर इस स्कीम के बारे में रील बनाएगा उसे सरकार की तरफ से दिया जाएगा ईनाम।

Sep 5, 2024 - 20:46
Sep 19, 2024 - 18:57
 0  9
कर्नाटका की सरकार ने लाभारतीयो के लिए करी पुरस्कार की घोषणा।

 गृह लक्ष्मी योजना कर्नाटका सरकार ने गरीब महिलाओ को या फिर कम आय वाली महिलाओ को ध्यान में रखते हुए इस योजना को लागू करा जिसमे की सरकार ने गृह लक्ष्मी योजना नाम का एक फॉर्म निकाला और जो भी महिलाऐ इस फॉर्म को भरती है वह हर महीने 2000 रुपए अपने खाते में प्राप्त कर सकती है और जिनका इस्तेमाल वो अपने घर को आसानी से चला सकती है। इस योजना को सरकार ने और भी ज़्यादा बढ़ावा देने के लिए लोगो को सोशल मीडिया पर अपनी योजना को प्रोत्साहिया करने के लिए ईनाम का प्रस्ताव रखा की इस योजना के बारे में लोग ज़्यादा से ज़्यादा जान पाए और इस योजना का लाभ उठा पाए आइए विस्तार से जानते है। 

कर्नाटक के बाल कल्याण मंत्री लक्ष्मी हेब्बलकर ने इस स्कीम के क्रिएटर को एक बहुत बड़ा अवसर दिया जोकि अगर वे गृह लक्ष्मी योजना के बारे में सोशल मीडिया हैंडल जैसे यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर सकारात्मक रील बनाते है और अपनी अनुभव को इस छोटी सी रील के माध्यम से पब्लिक तक इसके सकारात्मक प्रभाव को पहुँचाने का काम करते है और अपनी बाते स्पष्ट और साफ़ शब्दों में बताते है तो सबसे अधिक देखे जाने वाला रील को कर्नाटक सरकार द्वारा उन्हें लाखों तक का ईनाम दिया जायेगा। इसमें इन विभिन्न बातों का ध्यान रखना पड़ेगा जोकि गृह लक्ष्मी की जानकारी लोगो तक   


  

इस स्कीम के माधयम से लोगो को जागरूकता होगी और उन्हें इस स्कीम के बारे में यह बात पता चल सकती है जिसमे उन्हें कर्नाटक के इस स्कीम का फायदा मिल सके। साथ ही इस स्कीम के बारे में सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकेगा। हमे पता है क्रेटर आज कल हर प्लेटफार्म पर जानकारी देते है जो की उन्हें ऑनलाइन के माध्यम से पैसे कमाने का मौका मिलता है। इस स्कीम को लेते हुए सामाजिक महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप से मदद मिलेगी और उन्हें अपने इंडिपेंडेंस financially सपोर्ट भी मिलेगा जिसमे वे बड़ा बदलाव देख सकते है। 

इसमें क्रेटर को भी अपनी skills को दिखाने का शानदार मौका मिलेगा जो की उन्हें उनके इस बेहतरीन कलाकारी करने पर बड़ा इनाम दिया जाएगा इससे उन्हें मोटिवेशन दिया जाएगा जिससे वे अछि सी अछि वीडियो रील्स बनाए और youtube, facebook और instagram पर अपलोड कर  सके। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

hindustan trendy times.com Hindustan trendy times is the news website.This channel help the user to interact daily current updates on both.Please join to our whatsapp channel and never miss any future updates.