दिल्ली सरकार ने उठाया नया कदम जिसमे सरकार करेगी दिल्ली को प्रदुषण मुक्त।

दिल्ली सरकार ने किया बड़ा एलान जिसमे सरकार प्रदूषण फैलाने वालों से वसूलेगी 50000 रुपए तक का जुर्माना।

Oct 19, 2024 - 14:18
Oct 19, 2024 - 23:50
 0  4
दिल्ली सरकार ने उठाया नया कदम जिसमे सरकार करेगी दिल्ली को प्रदुषण मुक्त।


दिल्ली के प्रदूषण की बढ़ती गति को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार के द्वारा उठाये गए कदमो पर चर्चा की गयी है। इस प्रकार प्रदूषण के बढ़ते स्तर को  देखकर सरकार एवं दिल्ली के लोगो  को  बहुत ज़्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण दिल्ली के लोगो को सांस लेने में काफी ज़्यादा तकलीफ हो रही है जोकि दिल्ली के लोगो के लिए बहुत कठिनाई की बात है। जैसे की आप सभी  लोग जानते है की दिल्ली भारत की राजधानी है और उसी को सबसे ज़्यादा प्रदूषण का सामना करना पढ़ रहा है जो दिल्ली एवं भारत के लिए सही नहीं है इसलिए सरकार ने दिल्ली को प्रदूषण से मुक्त करने के लिए कुछ अच्छे कदम उठाए है आईए इसे विस्तार में समझते है।  


दिल्ली में हो रहे  प्रदूषण के कहि कारण है जिससे दिन पर दिन  प्रदूषण बढ़ते जा रहा है | 

दिल्ली में वाहनों की बढ़ती संख्या से प्रदूषण भी बढ़ता जा रहा है भोत लोग अपने खुद के गाड़ियों और कारो से आना जाना करते है जिसकी जगह उन्हें सरकारी वाहनों का इस्तेमाल करना चाहिए और सरकार की इस योजना में सयोग देना चाहिए | 

दिल्ली एनसीआर  जैसे भारत की राजधानी कभी स्वच्छ हुआ करती थी अब जैसे जैसे लोगो में पर्यावरण के परे जागरूकता न होगी तोह अब ये दिल्ली में सांस लेना भी दुर्लभ हो जाएगा जो की हमे पहले से ही इसके लिए सख्त कदम उठाने होंगे जिससे हमारा दिल्ली पर्यावरण साफ़ और सुधरा हो सके। 

दिल्ली एनसीआर में हो रहे पोल्लुशण के मुख्य कारण?
1. दिल्ली में हो रहे वाहनों से निकलने वाले गाड़ियों से जहरीली हवा जो की हमारे पर्यावरण को दुसित कर रहा है। लेकिन हमारे देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी का आगे का लक्ष्य दिल्ली में ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक गरिया को लागू करेंगे और इस्पे लोगो को सब्सिडी भी मिलेगा और इस स्कीम के तहत लोगो को पेट्रोल की महंगाई को भी मार सकती है। 

2. सवच्ता का सही से पालन ना कर पाना एक बहुत बारे कारन है जैसे सरको पर प्लास्टिक इधर उधर फेकना कूड़ा फेकना इत्यादि जैसे काम हमारे दिल्ली लोगो में यह दिखता है की हम लोग इसको लेकर जागरूक नहीं है और इसपर मोदी सर्कार का भी नेतृत्व इसको जागरूक और लोगो में स्वच्छ भारत  के लिए जागरूक कराने का लक्ष्य। 

3. पैरों की कटाई करने से हमारे देश में लोग ज्यादा करेंगे तोह हमारे दिल्ली एनसीआर में बहुत बारे दूषण पर्यावरण को पहुंचेगा और हमे ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की जरूरत है जो की हमारे प्रयवरण को साफ़ और सूंदर रखने में हमे इसके लिए मोदी सर्कार द्वारा कई कदम उठाई है जिसे हमे फॉलो करना चाहिए। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

hindustan trendy times.com Hindustan trendy times is the news website.This channel help the user to interact daily current updates on both.Please join to our whatsapp channel and never miss any future updates.