शिखर धवन ने लिया अंतराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला।

शिखर धवन जो की एक नामी खिलाडी है जिन्होंने भारत के लिए इस खेल में काफी अच्छा प्रदर्शन दिया है उन्होंने हाल में इस खेल से लिया संन्यास।

Aug 24, 2024 - 12:57
Aug 24, 2024 - 13:23
 0  27
शिखर धवन ने लिया अंतराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला।
shikhar dhawan take retirement from international and domestic cricket

शिखर धवन भारतीय देश के क्रिकेट खेल के एक प्रमुख खिलाडी है जिन्होंने क्रिकेट के खेल में काफी नाम कमाया और काफी यादें बनाई फिर चाहे वह भारत के  लिए सफलता प्राप्त करनी हो या फैंस के दिल में अपनी जगह बनानी हो उन्होंने इस खेल के माध्यम से अपने कैर्रिएर की शुरुआत करी। शिखर धवन का जन्म 5 दिसंबर 1985 में हुआ वह दिल्ली के रहने वाले है उनके शानदार बल्लेबाज़ी के अनोखे अंदाज़ ने और अचे प्रदर्शन ने बहुत जल्दी ही राष्ट्रिय टीम में शामिल होने में सहायता करी। शिखर की क्रिकेट यात्रा 2004 में शुरू हुई उन्होंने अपने बल्लेबाज़ अंदाज़ को दुनिया के सामने प्रस्तुत किया सबसे ज़्यादा नाम और यादगार पल उनका 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल थी जहां पर उन्होंने अपने योगदान से 114 रनो की यादगार पारी खेली जिससे की भारत को यह खिताब मिलने में मदद मिली और लोगो ने उनको गब्बर नाम से पुकारने लगे यहाँ तक की उनके साथ खेल रहे और भी खिलाडी उन्हें यह नाम देकर पुकारने लगे। 

धवन की उपस्थिति टेस्ट क्रिकेट में भी शामिल रही उन्होंने अपने धैर्य और तकनिकी से टेस्ट मैच में भी अच्छा प्रदर्शन दिखाया हलाकि उन्हे उनका अधिकतर योगदान सिमित ओवर क्रिकेट में था इसी वजह से वह T-20 खेल के एक अच्छे खिलाडी माने जाते है वह एक अच्छे बल्लेबाज़ होने के साथ-साथ अच्छे कप्तान होने का भी फ़र्ज़ अदा करते है शिखर धवन का यह फैसला क्रिकेट के खेल से संन्यास लेने का यह कारण हो सकता है की वह क्रिकेट के अंतिम पड़ाव पर है जिससे की खिलाड़ियों का खेल के प्रति प्रदर्शन प्रभावित है और साथ ही में यह हो सकती है की आने वाले युवाओ खिलाड़ियों को भी खेलने का मौका मिल सके |

धवन का क्रिकेट खेल से संन्यास लेने एक बड़ा कदम है क्यूंकि उनके द्वारा कर्रिएर में बनाये हुए कई रिकार्ड्स स्थापित है जैसे की टेस्ट खेल में 7 शतक और odi में 17 शतक का योगदान है जोकि एक अच्छे खिलाडी  की पहचान है। क्रिकेट खेल से संन्यास लेना उनके साथी खिलाड़ियों और उनके फैंस के लिए एक भावनात्मक पल है उनके संन्यास के बाद उनके फैंस उनको खेलता हुआ नहीं देख पाएंगे पर उनके लिए दिलो में एक सम्मान और प्यार की भावना हमेशा रहेगी और सोशल मीडिया के माध्यम से वह अपने फैंस से जुड़े रहेंगे और अपनी जीवन शैली की बातें प्रस्तुत करते रहेंगे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

hindustan trendy times.com Hindustan trendy times is the news website.This channel help the user to interact daily current updates on both.Please join to our whatsapp channel and never miss any future updates.