विनेश फोगाट ने त्यागा ओलिंपिक विलेज जीती हुई पहलवान जल्दी लौटेगी भारत |

विनेश फोगाट जो की भारीतये कुस्ती की पहलवान है उन्होंने त्यागा ओलिंपिक और लोटी भारत |

Aug 14, 2024 - 12:14
Aug 14, 2024 - 12:20
 0  18
विनेश फोगाट ने त्यागा ओलिंपिक विलेज जीती हुई पहलवान जल्दी लौटेगी भारत |
Vinesh phogaat won a medal for india.


विनेश फोगट जो की भारतीय कुश्ती की स्टार है उन्होंने हाल ही में महत्वपुर्ण निर्णय लिया है उन्होंने ओलिंपिक विलेज जहां  खिलाडी खेलो के के लिए ठहरते है और अपनी कड़ी मेहनत कर ओलिंपिक में शामिल होते है उस जगह को विनेश फोगाट ने छोड़ने का फैसला लिया है और इसको छोड़ने का फैसला काफी दिलचस्प है जो की इस वक्त यह फैसला चर्चा का विषय बन चूका है हलाकि ओलिंपिक में विनेश ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया और अपने देश के लिए मैडल भी जीते। आइये जानते है इसके पीछे का कारण और इसके महत्व को विस्तार से समझते है 


ओलिंपिक विलेज एक ऐसी ख़ास जगह है जहा पर कई खेलो के खिलाडी को ठहराया जाता है यह बस्ती खिलाड़ियों को सभी सुविधा प्राप्त कराती है यहां तक की उनको खान पान और चिकित्सा जैसी सुविधाएं उप्लब्द कराई जाती है यहाँ पर सभी खिलाडी एक दूसरे की प्रतियोगिता को देखते है और ऐसे मौहोल में रहकर उनको खेल के प्रति अलग अनुभव मिलता है | विनेश फोगाट का ओलिंपिक विलेज को छोड़ने के पीछे कई कारण हो सकते है उन्हें विलेज में रहकर मानसिक और शारीरिक मुस्किलो का सामना करना पड़ रहा होगा क्यूंकि एक दम अपने घर से दूर रहना और दूसरे जगह के मोहोल में घुलमिलना आसान नहीं होता और साथ ही जो खानपीन उनको अपने घर पर मिलता होगा उनसे उनका मन भी बहुत शांत रहता होगा या फिर उनको अपने परिवार की याद आ रही हो सकती है क्यूंकि अपने परिवार से हर व्यक्ति का लगाव होता है जो की उनको एक दूसरे के साथ रहना अच्छा लगता है | 


 विनेश फोगाट ने कई जीत हासिल की और कई जगह उन्होंने हार का भी सामना किया | खेलो की दुनिया में हार और जीत का  होना लगा रहता है और हर खिलाडी हार को स्वीकार कर अपना मनोबल और बढ़ाता है और जीत के लिए और मेहनत करता है ताकि आगे उस खेल में वह सफलता प्राप्त कर सके | एक कारण विनेश की भारत की और लौटने का फैसला यह भी हो सकता है की अपनी तैयारी को बहतर ढंग से वह भारत में ही कर सकती है तो यह फैसला समझदारी का हो है क्यूंकि इसकी तैयारी काफी लगन से की जाती है  तभी जाकर इस खेल में सफलता प्राप्त होती है | 

विनेश का यह फैसला बाकी खिलाड़ियों के लिए भी काफी महत्वपुर्ण हो सकता है क्यूंकि इससे बाकी खिलाडियों को भी यह समझ होती है की अपने घर का वातावरण बहुत ज़रूरी है खेल में सफलता पाने के लिए इसके साथ ही और लोग भी यह समझते है की अपने स्थान पर रहकर तैयारी करना और भी सरल हो जाता है | हम यह उम्मीद करते है की विनेश अच्छी तैयारी के साथ फिर से खेल में वापसी करेंगी और भारतीय खेल के जगत को और भी उचाई पर ले जाएँगी और देश के लिए मैडल जीतेगी |  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

hindustan trendy times.com Hindustan trendy times is the news website.This channel help the user to interact daily current updates on both.Please join to our whatsapp channel and never miss any future updates.