क्रिस्टिआनो रोनाल्डो ने बनाया एक नया रिकॉर्ड और एक दिन में ही प्राप्त किए 20 मिलियन सब्सक्राइबर |
क्रिस्टिआनो रोनाल्डो ने यूट्यूब पर खोला अपना चैनल और उसको खोलते ही दिखा उनके फैंस का प्यार उन्होंने पिछले 24 घंटे में प्राप्त करे 20 मिलियन सब्सक्राइबर |
क्रिस्टिआनो रोनाल्डो जो की विश्व के एक सबसे प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाडी है जिन्होंने 21 अगस्त 2024 में यूट्यूब चैनल लांच किया जिससे की एक नया रिकॉर्ड बन गया है | जैसा की हमको पता है रोनाल्डो के डिजिटल और मीडिया में काफी मह्त्वपूर्ण हिस्सा है और इंस्टाग्राम पर भी सबसे ज़्यादा फॉलोवर्स वाले खिलाडी है। रोनाल्डो के द्वारा किया गया यह प्रयास उनको और भी ज़्यादा सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध होने में सहयोग करेगा यह प्रयास उनकी क्षमता को दर्शाता है आइये हम जानते है की रोनाल्डो ने यूट्यूब चैनल क्यों लांच किया और इसके माध्यम से वह क्या हासिल करना चाहता है और इसके क्या-क्या प्रभाव पढ़ सकते है।
क्रिस्टिआनो रोनाल्डो एक वह ब्रांड है जिसके हेयर स्टाइल से लेकर उनके कपड़ो तक का ढंग लोग फॉलो करते है उन्होंने कई तरह के प्रचार किये है और CR7 के नाम से जाने जाते है रोनाल्डो ने फुटबॉल खेल को कई छेत्रो में फैलाया है तथा इस खेल में काफी नाम कमाया है यूट्यूब चैनल के माध्यम से वह अपने ब्रांड को और भी ज़्यादा देशो में फैलाना चाहते है सोशल मीडिया के माध्यम से वह अपने फैंस के साथ जुड़ना चाहते है रोनाल्डो के फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर काफी अच्छा फैन बेस है जहाँ पर वह अपनी निजी ज़िंदगी जैसे की फुटबॉल में ज़्यादा गोल करना और दान-पुन करना ऐसी कई तरह की गतिविधिया और जानकारी देते है | यूट्यूब के माध्यम से वह अपने फैंस के साथ और भी गहराई से जुड़ सकते है। यह व्यक्तिगत चीज़े उनके फैंस को रोनाल्डो की ज़िंदगी के हर हिस्से को समझने का मौका देती है।
अधिकतर लोग यह जानना चाहते है की उनके पसंदीदा खिलाडी की ज़िन्दगी के पीछे क्या होता है। रोनाल्डो ने यूट्यूब चैनल इसलिए बनाया है ताकि उसके फैंस उसकी प्रैक्टिस को देखकर अपने प्रदर्शन को बढ़ने के लिए मार्गदर्शन प्राप्त करे, मैच की तैयारी, तथा अपने जीवनशैली को अपने फैंस को समझाएंगे। इस प्रकार की चीज़े उनके फैंस को यह समझाएंगी की रोनाल्डो अपने बेहतरीन प्रदर्शन को बरक़रार रखने के लिए कितनी ज़्यादा कड़ी मेहनत करते है। और उनकी वः कड़ी मेहनत, स्किल्स, और शानदार प्रदर्शन को देखकर उनके फैंस भी जागरूक होएंगे तथा अपने जीवनशैली में अपनाएंगे। यूट्यूब के माध्यम से वह अपने फैंस के साथ और भी गहराई से जुड़ सकते है। यह व्यक्तिगत चीज़े उनके फैंस को रोनाल्डो की ज़िंदगी के हर हिस्से को समझने का मौका देती है।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो फुटबॉल के बेहतरीन खिलाडी होने के साथ-साथ एक फिटनेस आइकन भी है और उनके दिए गए ट्रेनिंग और फिटनेस टिप्स उनके फैंस के लिए काफ़ी ज़यादा लाभदायक हो सकता है। क्रिस्टियानो रोनाल्डो फुटबॉल के बेहतरीन खिलाडी होने के साथ-साथ एक फिटनेस आइकन भी है और उनके दिए गए ट्रेनिंग और फिटनेस टिप्स उनके फैंस के लिए काफ़ी ज़यादा लाभदायक हो सकता है। वह अपने चैनल पर फिटनेस से लेकर पोषण सम्भदि तक की वीडियो को अपलोड करते है जिससे की काफी लोग अपनी सेहत को लेकर और भी जयदा प्रेरित होते है उन्होंने इस तरह अपनी बॉडी को मेन्टेन करा है की उनके फँस उनकी रोजाना जिंदगी को देख कर उनकी तरह अपना रूटीन फॉलो करते है जो की रोनाल्डो के प्रति लोगो का प्यार दर्शाता है | रोनाल्डो के चैनल पर उनके परिवार और फुटबॉल खेल के अलावा उनकी ओर भी अलग चीजों की की झलक सकती है | रोनाल्डो का इतना फेमस होना उनके अच्छे कामो की वजहे से होता है जैसे की उनसे बड़े बड़े प्रचार करवाना या फिर उनके साथ मीटिंग करना ये सब उन्हें उनके इतनी महनत और शिद्दत से काम करने की वजहे से और साथ ही गरीबो की मदद करना यह उनका लोगो के प्रति प्यार दिखाता है ओर लोग भी उन्हें बड़े दिल से चाहते है| वह लोगो को फिटनेस और खेल के प्रति भी जयदा प्रेरित करना चाहते है इसलिए उन्होंने अपने चैनल को यूट्यूब पर भी खोल दिया और उनके चैनल को खोलते ही उनके चहिते यानि की उनके फैंस जो की उन्हें इंस्टाग्राम से फॉलो करते आ रहे है उन्होंने उनको यहां भी काफी कम समय में सब्सक्राइब दिया जिससे की रोनाल्डो ने एक ही दिन में गोल्ड प्ले बटन को हासिल कर लिया ओर यह एक नया रिकॉर्ड बन गया | रोनाल्डो को लोग कही प्यारे नामो से भी पुकारते है जो नाम उनके फँस से उनको मिला ओर इसी तरह वह अपने फैंस को खेल और फिटनेस के लिए प्रेरित करते रहेंगे यूट्यूब चैनल के माध्यम से |
What's Your Reaction?