देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्रे मोदी जी के अमेरिका में रह रहे भारतीयों के लिए जरूरी Speech: भारत और अमेरिका का सम्बन्ध

भारत के लोगो का मोदी द्वारा सबसे सूंदर बाते जो की हमारे युवा रह रहे अमेरिका में कुछ कर भारत का नाम रोशन कर रहे है। वह रह रहे भारतीय लोगो का अपने संस्कृत और मात्र भासा का समान और अमेरिका जैसे देश में काम क्र भारत की ग्रोथ देने में साथ दे रहे

Sep 24, 2024 - 14:47
Sep 25, 2024 - 17:06
 0  6
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्रे मोदी जी के अमेरिका में रह रहे भारतीयों के लिए जरूरी Speech: भारत और अमेरिका का सम्बन्ध

जैसे  की आप जानते है मोदी की हमारे देश के प्रधान मंत्री कहि न कहि दूसरे-दूसरे देश में जाते रहते है और  राष्ट्रपति से हमारे भारत देश की बृद्धि और आय मजबूत करने और इंफ्रास्ट्रियक्टर मजबूत करने के लिए कई तरह के प्रयाश करते रहते है। पहले हमारा भारत में इतना कुछ ना था जो की अब के युग  देखने को मिलता है। भारत को ग्लोबली कनेक्ट करना और निर्यात में बड़ा कदम इनके परिणाम से मुमकिन हो पाया है। इस आर्टिकल में मैं आपको नरेंद्र मोदी जी के लव्ज़ को बयान करना चाहता जो की वे न्यूयोर्क के लॉगिन मेमोरियल में स्पीच दी थी जो की भारत  देश के सम्बन्ध अमेरिका  साथ बहुत मजबूत है और ये मजबूती आगे भी रहेगी। भारत के लोग के ऊपर खा गया की हमारे भारतीय लोग जो रह रहे अमेरिका में उन्होंने अपने संस्कृत और भारतीय का करडावय को भूले नहीं है। हमारे बहरत वह रह रहे लोग अमेरिका में बड़े बड़े काम कर भारत का नाम रोशन कर रहे है। 

कुछ ब्याने अमेरिका देश के लॉगिन आइलैंड स्थित नसाऊ वेटरन्स मेमोरियल कोलिजियम "भारत माता की जय" जो की उन्होंने अपने भाषण में सबसे पहले इन सब्दो का जिक्र किया। उन्होंने यह भी कहा भारत का आदर देने वाला शब्द स्वागत मल्टीनेशनल  हो गया है और ये सब्द पुरे देश में  फेल चूका है। इसी चीज़ को देखते हुए भारतीय दूतावासों की तारीफ कर  और उनके इन संस्कृत सब्दो का उच्चारण कर भारत की संस्कृति को और भी ऊपर कर दिया जो की उनके लिए तारीफ करने योग्य है 

नरेंद्र मोदी जी ने अपने अगले भासन में खा  अमेरिका के 29 राज्यों में दौरा किया है। उन्होंने 2014 में न्यूयोर्क ,2015 में सेन होसे ,2019  में ह्यूस्टन और 2023 में वाशिंगटन, डी.सी में दौरा किया है। 

भारतीय लोगो के ऊपर नरेंद्र मोदी का निर्देश उनके मुताबिक वह रह रहे लोग भारतीय संस्कृति को काफी सूंदर ढंग से प्रस्तुत करते है जो की उन बहुत ही अच्छा 
प्रचारक बताया। वे विदेश में रह रहे साथ ही साथ अपने सनृत्य पर निष्ठा और विस्वाश देश विदेश में इसका महत्व क्या है वही सब जरिया है भारत को और भी मजबूत और भारतीय संस्कृत का महत्व क्या है उसपर बोले।  

 उन्होंने अपने भासन में मेट्रो इंफ्रास्ट्रक्चर और एयर लाइन इंफ्रास्ट्रक्चर की बात करि है। उन्होंने कहा 2014 में मेट्रो कुछ चुनिंदा सेहरो में था लेकिन आज के समय के दौरान 23 राज्यों में इसका सञ्चालन हुआ है। एयरपोर्ट 2014 में सिर्फ 70 एयरपोर्ट थे लेकिन अब 140 सेहर में एयरपोर्ट है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

hindustan trendy times.com Hindustan trendy times is the news website.This channel help the user to interact daily current updates on both.Please join to our whatsapp channel and never miss any future updates.