Atal Pension Yojana सरकार का नया एलान l लोगो को मिलेगी दोगुना आय l Sarkar New Update 2024

Atal Pension Yojana सरकार का नया एलान l लोगो को मिलेगी दोगुना आय l Sarkar New Update 2024

Aug 16, 2024 - 14:00
Aug 17, 2024 - 11:00
 0  29
Atal Pension Yojana सरकार का नया एलान l लोगो को मिलेगी दोगुना आय l Sarkar New Update 2024

सरकार की तरफ से निकली एक योजना जिसका नाम अटल पेंशन योजना है जिसमे लोगो को 2000रुपए से लेकर 5000 रुपए तक प्रति माह मिलते थे जोकि इसके अभिदाता पर निर्भर करता है और अभी यह खबर निकल कर आ रही है सरकार न्यूनतम गारंटीकृत राशि को बढ़ाकर 10000 रुपए तक करने का फैसला कर रही है इस योजना से पीएफआरडीए ने लोगो की इस ज़रूरत को भविष्य में पूरा करने के लिए पेंशन राशि की आवश्यकता पर जोर डालती है वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने गरीबी को देखते हुए और छोटे वर्ग के लोगो के लिए इस योजना को सफलतापूर्ण लागु करवाया गया है अटल पेंशन योजना का उद्देश्ये यह है की वह 60 वर्ष की आयु के लोगो को यह पेंशन प्राप्त कराई जाएगी

अटल पेंशन योजना के तहत पेंशन किस तरह प्राप्त कराई जाएगी 


अगर अटल पेंशन योजना में  व्यक्ति शामिल होना चाहता है तो उसकी आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम आयु  40 वर्ष होनी चाहिए तब जाकर कोई व्यक्ति इस पेंशन का लाभ 60 वर्ष तक उठा पायेगा इस पेंशन योजना में अभिदाता की तरफ से पहले 1000, 2000, 3000, 4000 और 5000 रुपए तक दिया जायेगा और यह पेंशन व्यक्ति के योगदान और उम्र पर निर्भर करेगा  

इसमें अभिदाता की तरफ से पूरा योगदान 60 वर्ष की आयु की लिए योगदान रहेगा यह पेंशन 60 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद राशि प्राप्त कराइ जाएगी जिसमे यह पुरे मासिक आधार पर अजीवन प्रदान कराइ जाती है इस पेंशन योगदान में वास्तविक रिटर्न गॉरन्टी से कम होता है तो इस कमी को पूरा करना सरकार का कर्तव्ये बनता है और अगर यही रिटर्न ज़्यादा होता है तो वह राशि अपने आप अभिदाता के खाते में जमा हो जाएगी जिससे पेंशन राशि बढ़ सकती है इस योजना में नॉमिनी के लिए भी लाभ है अगर अभिदाता की मृयु 60 र्की आयु से पहले हो जाती है तो खाते की पूर्ण राशि नामाकिंत के खाते में चाली जाएगी जो की नियमो के अनुसार किया जायेगा अब वर्तमान में सरकार ने इस राशि को दोगुना करके 10000 रुपए  माह करने पर विचार कर रही है  जिससे की सभी लोगो को अधिक पेंशन प्राप्त हो सके

और अधिक जानकारी के लिए वीडियो पूरी देखिये:----------------------

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

hindustan trendy times.com Hindustan trendy times is the news website.This channel help the user to interact daily current updates on both.Please join to our whatsapp channel and never miss any future updates.