राजस्थान सरकार ने की एक नई घोषणा जिसमे रोड पर हुए एक्सीडेंट विक्टिम को अस्पताल पहुँचाने पर मिलेगा 10000 रुपए का इनाम।

यह 10000 ईनाम देने की घोषणा सरकार ने सड़क पर हो रही दुर्घटना से पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल तक समय से पहुँचाने के लिए दिए जाएंगे। 

Aug 28, 2024 - 17:00
Aug 29, 2024 - 22:03
 0  15
राजस्थान  सरकार ने की एक नई घोषणा  जिसमे रोड पर हुए एक्सीडेंट विक्टिम को अस्पताल पहुँचाने पर मिलेगा 10000 रुपए का इनाम।

हाल ही में राजस्थान के सरकार ने आयुष्मान जीवन रक्षा योजना लागू किया जिस योजना के तहत लोगो के सरक दुर्घटना के वक़्त अगर कोई व्यक्ति उनकी सुरक्षा करता है मतलब की उनको एमेरग्णस्य अस्पताल में जाए तोह उन्हें इस काम के लिए सर्कार उन्हें 10000 की राशि अवंदत कराएगी जिससे लोगो को दुर्घटना वक़्त बचाया जा सके। इससे सड़क दुर्घटना को कम करा जा सके और घायल व्यक्ति को समय पर अस्पताल पहुंचा कर उसकी जान बचा सके अगर कोई व्यक्ति घायल व्यक्ति को सड़क दुर्घटना के वक्त उसको समय पर अस्पताल पहुंचा कर उसकी जान बचता है तो उसको सरकार द्वारा इस योजना के तहत 10000 का राशि ईनाम के हिसाब से दिया जा सके। पहले पहले इस ईनाम की राशि को 5000 दिया जाता था। ये योजना की राशि के प्राप्ति के लिए व्यक्ति को इन निम्नलिखित परिक्रिया। 


1. दुर्घटना होने के बाद घायल मरीज को अस्पताल ले जाना होगा अस्पताल पहुँचने पर घायल मरीज को इसके बचाव का प्रमान अस्पताल में भर्ती करने की पुष्टि  करनी होगी इसके बाद अस्पताल के संबन्धित के अधिकारियो को अपना जरुरी दस्तावेज़ जमा कराने होंगे। 

 इस योजना के क्या लाभ है

  1. इस योजना के तहत घायल व्यक्ति को जल्द से जल्द इलाज की सहायता मिल सकेगी और घायल व्यक्ति का समय से पहले इलाज़ करा जा सकेगा और इससे उसकी जान बच सकेगी। 
  2. व्यक्ति गत जिम्मेदारी :- इस योजना लेन से समाज में व्यक्ति गत और इंसानियत वाली जिम्मेदारी आएगी जिससे एक व्यक्ति   दूसरे व्यक्ति को समय आने पर उसकी मदद  कर सके और उसकी जान जान बचा सके। 
  3. प्रोत्साहन :- इस कार्य के द्वारा मतलब जो व्यक्ति का सरक पर कोई भी तरह के दुर्घटना होने पर अगर कोई भी व्यक्ति उस व्यक्ति की जान बचा ले तोह उन्हें 10000 की राशि राजस्थान की सरकार इस योजना के तहत उन्हें दिया जाएगा। 
  4. लोगो में जागरूकता :- इस योजना के लागू करने से सरक में safety होगी और लोगो में सरक दुर्घटना के प्रति जागरूकता होगी इससे राजस्थान में होने वाले रोड एक्सीडेंट कम हो जाएगी पहले से। 

इससे मिलने वाला निकर्ष:-

इसमें सभी चीज़े को देखे तोह इसमें हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग के माध्यम से आपको अवगत कराना है की राजस्थान में मुख्या मंत्री जी ने  आयुष्मान जीवन रक्षा योजना को  निकाला है जिसमे रोड में हो रहे दुर्घटना में किसी घायल व्यक्ति को उस दुर्घटना होने के बजह से उन्हें कोई व्यक्ति उनको समय अनुसार किसी निजी सरकारी या गैर सरकारी अस्पताल में उनको एडमिट कराता है तोह उनके सभी जरूरी दसवेज और अपनी जानकारी पुस्टि कर उन्हें १०००० की राशि इनाम के रूप में दिया जाएगा और इस योजना के वजह से समाज में जिम्मेदारी और जागरूकता को और भी बढ़ाया जाएगा l

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

hindustan trendy times.com Hindustan trendy times is the news website.This channel help the user to interact daily current updates on both.Please join to our whatsapp channel and never miss any future updates.