hindenburg research ने SEBI चेयरपर्सन पर क्या आरोप लगाया। Adani धान्द्ली में हो सकती है Madhabi Puri Buch का connection
hindenburg research ने सेबी के चेयरपर्सन पर गंभीर आरोप लगाया जिस पर SEBI की चेयरपर्सन ने क्या कहा आइये इसे विस्तार से समझे। #hindenburgresearch #SEBI #Adani #2024 #MadhabiPuriBuch
कौन है hindenburg research और इसने अडानी पर क्या आरोप लगाया
हाल ही में hindenburg research ने जो की एक research कंपनी है जिसके ऊपर शेयर बाजार में होने वाले सभी लिस्टेड कंपनी के बड़े कंपनी जिनका व्यवसाय ग्लोबली फैला है जैसे अडानी अम्बानी और भारत के अरब-खरब उनके ऊपर निगरानी रखने का काम करती है जिससे कोई भी कंपनी किसी तरह का धांदली ना कर सके और इन्वेस्टर्स के साथ न्याय हो। जैसे आपको मालूम होगा पिछले साल अडानी पर एक आरोप लगे थे जिससे अडानी का मार्केट कैप में 120बिलियन dollar का Loss हुआ जिससे कई अडानी ग्रुप के शेयरहोल्डर को लाखो का नुकसान हुआ और LIC कम्पन को भी इससे बहुत बड़ा झटका लगा।
देखिये लोगो ने ट्वीट कर क्या लिख.........................................................................................
क्यों लगाया आरोप SEBI Chairperson Madhabi Puri Buch पर
हाल ही में Adani के आरोपों में SEBI Chairperson Madhabi Puri Buch और उनके पति Dhawal Buch पर घम्बिर आरोप लगाया गया hindenburg research द्वारा। उनका कहना यह है की अडानी के सकाम को अभी तक रोका और छिपाया हुआ है और अडानी के इनकम स्टेटमेंट के गलत धान्द्ली में SEBI के चैरेपेर्सन भी शामिल है जो की Adani के कनेक्शन में काम करते है और उनको बचाने की कोसिस करी जा रही है।
Madhabi Puri Buch ने क्या दी अपनी प्रतिक्रिया
Madhabi Puri Buch इन फरमानो और आरोपों को गलत बता रही है। उनका कहना है ये सब एक रणनीति है जो की अडानी का कनेक्शन हमे बताकर मुझे और मेरे husband Dhawal Buch को बदनाम करा रहे है। हमारा अडानी के किसी भी पैसे मैं हाथ नहीं है। उन्होंने यह सभी बातो को फर्जी और झूट बताया। उनका simple सा कहना है यह सभी बाते झूट और फर्जी है इनपर किसी को विश्वास नहीं करना चाहिए।
What's Your Reaction?