Apple ने लांच किया iphone 16 जो की सितम्बर 2024 के अगले सप्ताह में लांच होगा l

Apple कंपनी ने iphone 16 लांच किया है जो की उपभोक्ताओ के लिए नए फीचर्स और लेटेस्ट तकनिकी के साथ मार्किट में लांच करने वाली है जो की सितम्बर 2024 के अगले सप्ताह में मार्किट में लांच करेगी इसकी कीमत और इसके फीचर्स क्या होंगे चलिए आईये इस आर्टिकल के माधयम से आपको अच्छे तरीके से समझाता हूँ। #apple #iphone16launch2024 #iphone16modelupdate #appleनेलांचकिया #iphone16जोकी सितम्बर2024 के अगले सप्ताहमें लांच होगा #hindustantrendytimes

Sep 2, 2024 - 21:47
Sep 2, 2024 - 22:13
 0  19
Apple ने लांच किया iphone 16 जो की सितम्बर 2024 के अगले सप्ताह में लांच होगा l

iphone 16 में 4 तरीके के रेंज देखने को मिलते है जो की अलग-अलग रेंज के हिसाब से अलग-अलग कीमत और उसके फीचर्स शामिल है। 

1. iphone 16 बेस मॉडल जोकि मार्किट में इसकी कीमत 67100 रुपए तक की हो सकती है जिसमे उपभोक्ताओं के लिए 128GB तक का स्टोरेज और 6GB तक की Ram इस iphone 16 बेस मॉडल में देखने को मिलेगा। 

2. iphone 16 plus जिसकी कीमत बाज़ार में 75,500 रुपए की कीमत और 128GB स्टोरेज और 6GB तक की Ram उपभोक्ताओं को देखने को मिलेगी। 

3. iphone 16 Pro जोकि 92,300 रुपए की कीमत के साथ 256GB की स्टोरेज और 8GB Ram के साथ देखने को मिल सकता है। 

4. iphone 16 Pro Max जिसमे यूजर को 1,00,700 रुपए की कीमत के साथ 256GB का स्टोरेज और 8GB तक की Ram देखने को मिल सकती है। 


भारत में iphone 16 की कीमतो में हो  सकती है उथल पुथल:

जैसे की आप जानते है जैसे Apple कंपनी अपने iphone को जब भी लांच करती है तो उनकी कीमतें में अमेरिका जैसे देश के साथ भारत देश में इसकी  कीमते कुछ ऊपर निचे दिखाई देती है जैसेकि जब Apple कंपनी ने iphone 15 लांच किया था।  हो सकता है की iphone 16 की कीमत मार्किट में अधिक देखने को मिल सकती है जैसे की iphone 15 जब लांच हुआ था तो अमेरिका में इसकी कीमत 67,100 थी परन्तु भारत में उसकी कीमत 79,900 रुपए की है। 


iphone 16 सीरीज में आपको क्या देखने को मिलेगा। 

1. बेहतर कैमरा सेटअप : iphone 16 में उपभोक्ता के लिए 48MP में सेंसर लगे होंगे जोकि बेहतर लाइट कैप्चर और डिटेल देने की क्षमता रखता है इसमें कम रौशनी के साथ शामदार फोटो कैप्चर करने की क्षमता रखेगा। इसमें नाईट मोड का फीचर्स भी आपको देखने को मिलेगा जिसमे कम रौशनी में हाई कवालिटी की पिक्चर्स भी आपको देखने को मिलेगी जोकि एक नाईट फोटोग्राफी के लिए भी अच्छा होगा। 

2. iphone 16 के छोटे बदलाव : इसमें यूज़र्स को iphone 16 की बॉडी पतली और हलकी देखने को मिल सकती है  जिसे पकड़ना और इस्तेमाल करना और भी आसान होगा। 

3. बैटरी बैकअप और डिस्प्ले : iphone 16 के यूज़र्स को शानदार बैटरी बैकअप देखने को मिलेगा इसमें यूज़र्स एक बार अपने मोबाइल को चार्ज करके आसानी से पुरे दिन मोबाइल को इस्तेमाल कर सकता है और इसमें 120Hz का उत्रत डिस्प्ले जिसमे यूज़र्स को शानदार स्क्रीन स्क्रॉलिंग गेमिंग इफ़ेक्ट और एनीमेशन का मज़ा ले सकता है साथ ही साथ इसमें बेहतर कलर के डिस्प्ले सटीक और वाइब्रेंट कलर देखने को मिल सकता है जिसमे वीडियो और फोटो देखने में बहुत ज़्यादा शानदार लगेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

hindustan trendy times.com Hindustan trendy times is the news website.This channel help the user to interact daily current updates on both.Please join to our whatsapp channel and never miss any future updates.